बेरमो, सीसीएल बीएंडके एरिया ने 65 साल में 35 जीएम देखे हैं. नये जीएम संजय कुमार झा बनाये गये हैं. पूर्व जीएम चितरंजन कुमार का स्थानांतरण हो गया. वह यहां करीब 11 माह जीएम के पद पर रहे. नये जीएम के सामने कई चुनौतियां होंगी. चालू वित्तीय वर्ष के उत्पादन लक्ष्य से बीएंडके एरिया फिलहाल 24.5 लाख टन पीछे चल रहा है. पांच नवंबर तक 35.5 लाख टन उत्पादन किया है, जबकि इस अवधि तक 60 लाख टन उत्पादन करना था. हालांकि गत वर्ष की तुलना में 11 फीसदी का ग्रोथ है. कोल इंडिया के मेगा प्रोजेक्ट में शामिल एरिया के एकेके ने अभी तक 21.5 लाख टन उत्पादन किया है, जबकि लक्ष्य सात मिलियन टन है. गत वर्ष की तुलना में इस परियोजना का कोयला उत्पादन में 28 फीसदी का ग्रोथ है.
शिफ्टिंग समस्या के कारण माइंस का विस्तार है बाधित
बीएंडके एरिया की एकेके, कारो व बोकारो परियोजना में शिफ्टिंग समस्या के कारण माइंस का विस्तार बाधित है. एकेके परियोजना में माइंस विस्तार के लिए बरवाबेड़ा गांव को शिफ्ट करने में प्रबंधन को सफलता नहीं मिली है. कारो माइंस से सटे गांव को करगली में बने नये पुनर्वास स्थल में शिफ्ट किया जाना है. यहां भी शिफ्टिंग को लेकर अभी तक किसी नतीजे पर प्रबंधन नहीं पहुंचा है.कारो माइंस के विस्तार के लिए पहले फेज में तीन हजार पेड़ काटे गये हैं और स्थल पर फिलहाल सड़क बनाने का काम चल रहा है. नवंबर माह से इस पैच से कोयला उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है. इसके अलावा करोड़ों रुपये के घाटे में चल रही बोकारो कोलियरी की डीडी माइंस के विस्तार में भी शिफ्टिंग की समस्या है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

