7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरीडीह बाजार में नदी तट पर किया गया था आंदोलन का शंखनाद

जरीडीह बाजार में नदी तट पर किया गया था आंदोलन का शंखनाद

राकेश वर्मा, बेरमो :

स्वतंत्रता आंदोलन के समय चतरा के पूरनाडीह निवासी राजबल्लभ सिंह बेरमो आये थे. वह बेरमो के समाजवादी नेता स्व बिंदेश्वरी सिंह के बड़े भाई थे. कसमार के स्व रामेश्वर चौबे और राजबल्लभ सिंह ने मिल कर बेरमो की व्यवसायिक मंडी जरीडीह बाजार स्थित दामोदर नदी के तट पर स्वतंत्रता आंदोलन का शंखनाद किया था. जब लोगों की भीड़ नदी तट पर एकत्रित होती थी. लोगों को आजादी की लड़ाई और गांधी के स्वराज आंदोलन के बारे में बताया जाता था. ग्रामीणों व मजदूरों में देशप्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से शंख फूंका करते थे. जरीडीह बाजार का झंडा चौक स्थित शहीद पार्क भी स्वतंत्रता आंदोलन का गवाह रहा है. कहते हैं कि अंग्रेजों ने आंदोलनकारी शिवजी उक्ता तथा भाईचंद जैन को यहां से गिरफ्तार किया था. वर्ष 1942 के आसपास जरीडीह बाजार में अंग्रेजों की हैवडर्स कंपनी की शराब दुकान को स्वतंत्रता सेनानियों ने लूट लिया था. स्वतंत्रता सेनानी स्व जगदीश चौरसिया के पिता दीनू चौरसिया 1920 में जरीडीह बाजार आये थे. स्व. जगदीश चौरसिया के दादा दो भाई नूनू साव एवं रामफल साव थे. 1867 के गदर आंदोलन में रामफल साव अंग्रेजों के हाथों चतरा में शहीद हो गये थे. स्व. जगदीश चौरसिया के पूर्वज चतरा, चौपारण होते हुए राजगंज के कबीरडीह आये थे. यहां से फिर बेरमी के जरीडीह बाजार आये.

बुजुर्ग बताते हैं कि हजारीबाग से शुरू हुआ स्वतंत्रता संग्राम का गढ़ बाद में बेरमा बना था. 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में बेरमो के कई लोग जेल भी गये. बेरमो प्रखंड मुख्यालय में आज भी कई स्वतंत्रता सेनानियों का नाम शिलापट्ट पर अंकित है. इसमें मुख्य रूप से बिंदेश्वरी सिंह, रामचंद्र महतो, बद्री नारायण सिंह, विश्राम कछी, मीरा देवी, राजा ओझा, बुधन साह, लोटन महतो, शिवचरण महतो, भोला महतो, होपन गुरा मांझी, फजह हक अंसारी, हसीमचंद्र मांझी, जगदीश प्रसाद चौरसिया, सुबोध कुमार सिंह के नाम हैं.

गोरखपुर से साइकिल से गिरिडीह आये थे रामचंद्र महतो

स्वतंत्रता सेनानी रामचंद्र महतो का नाम पहले देवशरण मंडल था. उन्होंने कोलकाता के पटुआ मिल में आंदोलन किया था. वहां से भाग कर गिरिडीह आकर छिप गये. स्वतंत्रता सेनामी बिंदेश्वरी सिंह ने ही उनका नाम बदल कर रामचंद्र महतो रख दिया था. कहते हैं रामचंद्र महतो ने गोरखपुर से गिरिडीह तक की यात्रा साइकिल से की थी. जरीडीह बाजार निवासी बद्री नारायण सिंह और लक्ष्मण भगत भी स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े थे. विश्राम कछी महात्मा गांधी द्वारा चलाये जा रहे सर्वोदय एवं सवज्ञा आंदोलन से जुड़े थे. वह गुजरात से जरीडीह बाजार आये थे. बेरमो बाजार में नॉवेल्टी स्टार नामक इनकी दुकान थी. स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े हर आंदोलन में सक्रिय रूप से वे भाग लेते थे.

अंग्रेज दारोगा की पिटाई कर बेरमो आये थे रामदास सिंह

बेरमो के समाजवादी व श्रमिक नेता स्व रामदास सिंह वर्ष 1942 में बिहार के औरंगाबाद में एक अंग्रेज दारोगा की पिटाई करने के बाद भाग कर पलामू के हिंदेगिरी आ गये थे. इसके बाद कोडरमा में यमुना खट्टी नामक एक व्यक्ति के यहां काफी दिनों तक रहे थे. बाद में वे बेरमो आ गये तथा यहां चल रहे स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ गये. एक बार जरीडीह बाजार में स्वतंत्रता सेनानी बिंदेश्वरी सिंह, लक्ष्मण भगत, रामचंद्र महतो, रामदास सिंह आदि गुप्त बैठक कर रहे थे. इसी बीच अंग्रेज दारोगा ने छापा मारा तो बिंदेश्वरी सिंह जरीडीह बाजार स्थित दामोदर नदी में कूद कर नदी की दूसरे छोर चलकरी निकल गये थे.

आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले ऋषिकेश हुए थे सम्मानित

बेरमो कोयलांचल के संडे बाजार निवासी स्व ऋषिकेश सहाय को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने के कारण भारत सरकार ने ताम पात्र देकर सम्मानित किया था. वह मूल रूप से डाल्टेनगंज के रहने वाले थे. उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभायी थी. बेरमो स्थित सीसीएल बोकारो कोलियरी में वे सेनेटरी इंसपेक्टर के पद पर कार्यरत रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें