Bokaro News : रविवार को ईद का चांद नजर आ गया. ईद सोमवार को मनायी जायेगी. चास-बोकारो सहित ग्रामीण क्षेत्रों के ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी जायेगी. रविवार को इफ्तार के बाद मुस्लिम परिवारों के लोग चांद के दीदार के लिए आसमान पर टकटकी लगाये रहे. चांद नजर आते ही दुआ मांगी, फिर एक-दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया. धनगरी के मौलाना मंजूर आलम मदनी ने बताया कि वैसे तो ईद की तैयारी कई दिनों से चल रही है, लेकिन अलविदा की नमाज के बाद ईद की तैयारियों में तेजी आयी. शाम को चांद के दीदार के बाद हर कोई बाजार की ओर निकल गया. बाजारों में खरीदारी के लिए देर रात तक रही भीड़ : शहर में सिटी सेंटर सेक्टर-04, दुंदीबाद बाजार, सिवनडीह, चास सहित अन्य स्थानों में दुकानें सजी रहीं. देर रात तक खरीदारी का सिलसिला चलता रहा. शाम को बाजारों की रौनक देखने लायक थी. रेडीमेड कपड़ों, जूते चप्पल, चूडियों, कास्मेटिक, क्रॉकरी की दुकानों में भीड़ लगी रही. सेवई-लच्छा की दुकानों पर मजमा लगा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है