फुसरो. कोयलांचल का मूड होलियाना हो गया है़ विभिन्न संगठनों की ओर से बुधवार को जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. बड़कीटांड़ ढोरी बस्ती में भाजपा किसान मोर्चा के फुसरो मंडल अध्यक्ष दीपक गिरि के ओर से आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि बेरमो में सौहार्दपूर्ण माहौल रहा है. इसे आगे भी लोग बरकरार रखें. होली शांतिपूर्वक उमंग के साथ मनायें. मौके पर लोगों ने भजन व गीतों का आनंद लिया और व्यंजनों का स्वाद चखा. मौके पर बैभव चौरसिया, अजय गिरि, भरत वर्मा, शिवलाल रवि, रामेश्वर महतो, दिनेश यादव, कन्हैया कुमार, प्राण गिरि, संतन गिरि, लालमोहन महतो, रंजीत गिरि, मुकेश गिरि, दिलीप महतो, चंद्रिका विश्वकर्मा, आलोक, ओम, जय, रौशन, गणेश, पिंटू, छोटू गिरि आदि मौजूद थे.
कल्याणी में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) की ओर से आयोजन किया गया. अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष जितेंद्र दुबे ने की. मुख्य अतिथि जेबीसीसीआइ सदस्य लखनलाल महतो ने कहा कि होली सामाजिक सौहार्द, प्रेम और एकता का प्रतीक भी है. मौके पर माइनिंग सरदार श्रीराम कुमार ने यूनियन की सदस्यता ली. जवाहरलाल यादव, सुरेश प्रसाद शर्मा, भीम महतो, शंकर ठाकुर, राजेंद्र रविदास, नरेश महतो, जितेंद्र महतो, राजू महतो, रामनारायण महतो, अशोक, बानेश्वर महतो, बुटल महतो, गणेश महतो, रवींद्र गिरि, मुन्ना लोहार, बुधन सिंह, शिव नारायण, कमलेश आदि मौजूद थे. अमलो विस्थापित ट्रक ऑनर अमलो बस्ती की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. स्थानीय कलाकारों ने फगुआ गीत प्रस्तुत कर लोगों को खुब झूमाया.पुराना बीडीओ ऑफिस फुसरो स्थित विकलांग कल्याण समिति के प्रधान कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. लोगों ने एक-दूसरे को अबीर लगा कर व मिठाई खिलाकर बधाई दी. मौके पर केंद्रीय महासचिव भुनेश्वर महतो, के वर्णवाल, धनंजय सिंह, पूनम सिंह, बिट्टू कुमार पॉल, संजू कुमारी, संजय कुमार रविदास आदि मौजूद थे.
फुसरो़ पेटरवार प्रखंड के पिछरी उत्तरी पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि विस्थापित नेता काशीनाथ सिंह ने कहा कि यहां के ग्रामीण हमेशा से एकता का परिचय देते आये हैं. लोग एकजुट होकर होली मनायें. मौके पर आशीष पाल, संजय मल्लाह, काली सिंह, मनोज सिंह, बिनोद महतो, रोहित सिंह, अशोक महतो, मुकेश सिंह, सरकारी सिंह, अर्जुन सिंह, सुरेश तुरी, रोहन रजवार, नीलकंठ दास, भदर मिश्रा, कन्हाई मिश्रा, देवी मल्लाह आदि थे.न्यायिक पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने खेली होली
तेनुघाट. तेनुघाट स्थित अधिवक्ता संघ भवन में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी भी मौजूद थे. कुटुंब न्यायालय प्रेमनाथ पांडेय ने कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है. जिला जज तृतीय फहीम किरमानी कहा कि होली के दिन रमजान का जुमा भी है, इसलिए सभी सौहार्दपूर्ण ढंग से इस त्योहार मनायें. मौके पर एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल, संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो, उपाध्यक्ष वेंकट हरि विश्वनाथन, संयुक्त सचिव प्रशासन शंकर ठाकुर, संयुक्त सचिव पुस्तकालय राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव, मुंसिफ शिवराज मिश्रा सहित अधिवक्ता थे. एक-दूसरे को गुलाल लगा कर बधाई दी.अधिवक्ता संघ भवन तेनुघाट में संघ की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा व महासचिव वकील प्रसाद महतो ने नियमित अधिवक्ताओं के बीच होली लाभांश का वितरण किया. फगुवा के गीतों ने लोग झूमे और एक-दूसरे को अबीर लगा कर होली की बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है