23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने डीसी को दिये जांच के निर्देश

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मंत्री को ज्ञापन सौंप लगायी गुहार

गोमिया प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविकाएं रविवार को गोमिया स्थित झामुमो कार्यालय में झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद से मिली और ज्ञापन सौंपा. मंत्री श्री प्रसाद ने आंगनबाड़ी सेविकाओं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त को तत्काल जांच का आदेश दिया है. मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि गोमिया के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से सेविकाएं 50 से 70 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रखंड कार्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय आती हैं. ऐसे में परिवार के सदस्य का सहयोग लेना स्वाभाविक है. सेविकाओं के हित में जारी इस फरमान की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. सेविकाओं द्वारा दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि सीडीपीओ कार्यालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि सेविकाएं कार्यालय में अपने पति या परिवार के किसी सदस्य को साथ न लाएं. सेविकाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें एक ही कार्य के लिए कई बार कार्यालय बुलाया जाता है, जिससे उनका समय, ऊर्जा और आर्थिक संसाधन प्रभावित होते हैं. विशेष रूप से दूर-दराज और नक्सल प्रभावित इलाकों से आने वाली सेविकाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. मंत्री श्री प्रसाद ने मौके पर ही डीसी से बात की और मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये. मंत्री ने सेविकाओं को भरोसा दिलाया गया है कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel