गांधीनगर, सीसीएल के सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने बुधवार को बीएंडके एरिया की एकेके ओसीपी, कारो व बोकारो कोलियरी परियोजनाओं का निरीक्षण किया. परियोजना कार्यालय के सर्वे विभाग में जाकर माइंस के मैप का अवलोकन किया. एकेके ओसीपी में जीएम चितरंजन कुमार, पीओ सत्येंद्र कुमार सिंह, मैनेजर सुमेधानंदन सहित अन्य अधिकारियों के साथ एक्सकैवेशन परिसर होते हुए परियोजना के व्यू प्वाइंट गये और माइंस का अवलोकन किया. उत्पादन, डिस्पैच के अलावा माइंस में सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, हॉल रोड, मजदूर सुविधाओं और एक्सकैवेशन परिसर में मशीनों के रखरखाव की स्थिति के बारे में जाना. माइंस की कुछ खामियों को दूर करने को कहा. अधिकारियों से सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए उत्पादन करने तथा कामगारों को समय-समय पर एसओपी का पालन करने की बात कही. सदस्यों ने रेस्ट सेंटर, पिट ऑफिस एवं कैंटीन को और बेहतर करने को कहा. कैंटीन में एसी के काम नहीं करने पर नाराजगी जतायी. पिट ऑफिस में एम्बुलेंस की व्यवस्था करने व फर्स्ट एड के लिए समुचित व्यवस्था रखने का निर्देश दिया. असंगठित मजदूरों के लिए फॉर्म ए मेंटेन नहीं होने की बात कही.
कार्य के दौरान सजग रहने की दी सलाह
बोर्ड के सदस्यों ने कारो माइंस में प्रकाश व्यवस्था बहुत खराब होने और खदान में सुरक्षा बोर्ड के स्लोगन की कमी बात कही. बोकारो कोलियरी में भी निरीक्षण के दौरान सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. सदस्यों ने कहा कि सुरक्षा में खामियों के कारण उत्पादन भी प्रभावित होता है. थोड़ी सी मानवीय चूक के कारण दुर्घटनाएं घटती हैं, सजग रह कर कार्य करना चाहिए. मौके पर बोर्ड के सदस्य एटक नेता लखनलाल महतो, राकोमयू राजेश कुमार सिंह, जेएमएस के रवींद्र नाथ सिंह, सीटू के अरुण कुमार, यूसीडब्लूयू के विकास कुमार, सीएममयू के खुशी लाल महतो, सीसीएल सीकेएस के जयप्रकाश झा, विशाल कुमार, राघवेंद्र पासवान आदि के अलावा क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार, एसओएक्स मनोज कुमार, कारो के मैनेजर चिंतामणि मांझी, विद्युत अभियंता कुणाल किशोर, पीइ दीपक कुमार, सेल अधिकारी राजीव रंजन, जेएमएस के टीनू सिंह, संतोष कुमार, सीटू नेता विजय कुमार भोई, श्याम नारायण सतनामी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

