चंद्रपुरा/बोकारो थर्मल/भंडारीदह, हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन बेरमो द्वारा भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर किये जा रहे आंदोलन के कारण चंद्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन (सीटीपीएस) और बोकारो थर्मल पावर स्टेशन (बीटीपीएस) के ऐश पौंड से छाई का उठाव 15 जुलाई से ठप है. चंद्रपुरा में पौंड के दैनिक मजदूरों में से अधिकतर अब एसोसिएशन के खिलाफ ही आंदोलन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि पौंड में जल्द काम शुरू किया जाये. इधर, प्रबंधन ने एसोसिएशन से कह दिया है कि नया टेंडर फाइनल होने के बाद ही मांग पर कुछ कहा जा सकता है. इधर, पौंड के मजदूरों ने कहा कि हाइवा एसोसिएशन से जुड़े लोग दावा करते हैं कि उनकी गाड़ियां बंद है, जबकि यह गलत है. गाड़ियों के जीपीएस की जांच हो तो झूठ पकड़ा जायेगा.
सीटीपीएस के पौंड में छाई रखने के लिए पर्याप्त जगह है. वर्तमान में प्लांट की मात्र एक यूनिट ही चल रही है और प्रतिदिन दो हजार मीट्रिक टन छाई उत्सर्जित हो रही है. पौंड में पांच लाख मीट्रिक टन छाई रखने के लिए अभी जगह है. बीटीपीएस का दो नंबर ऐश पौंड भरने के कगार पर है. इसके बाद खाली पड़े एक नंबर पौंड में छाई गिरायी जायेगी. दोनों पौंड की क्षमता दस लाख क्यूबिक मीटर है.मजदूरों को भड़काने का आरोप
इधर, एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलेश्वर महतो व महासचिव अंशु राय ने कहा कि आंदोलन को खत्म करने के लिए डीवीसी प्रबंधन व ट्रांसपोर्ट कंपनियां छाई पौंड के मजदूरों को भड़का रहे हैं. कंपनियों के अधीन कार्यरत मजदूरों का नियमानुसार इएसआइ व इपीएफ नहीं काटा गया है. इसकी जांच होनी चाहिए. जबकि इससे पूर्व की कंपनियों में यह सुविधा थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

