बेरमो/गांधीनगर, सारथी झारखंड जस्ट ट्रांजिशन नेटवर्क और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा निकाली गयी जस्ट ट्रांजिशन यात्रा शनिवार को बेरमो पहुंची. स्वांग दक्षिणी पंचायत सचिवालय परिसर में इसका पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने स्वागत किया. सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप प्रजापति ने यात्रा में शामिल सभी लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इसके हुई सभा में गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो और जिप सदस्य सुनीता देवी ने कहा कि यह यात्रा झारखंड में जीवन बचाने, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और समावेशी, सतत विकास का संदेश दे रही है. विकास ऐसा हो जिसमें संसाधन सुरक्षित रहें और उनका संवर्धन हो. गुलाब चंद्र ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा परिवर्तन के इस दौर में न्यायपूर्ण, समावेशी और टिकाऊ विकास ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए. यह यात्रा भोगनाडीह से शुरू हुई और 12 नवंबर को उलीहातू में संपन्न होगी. मुखिया तारामणि भोगता ने कहा कि यह यात्रा अबुआ भागीदारी-अबुआ भविष्य के संदेश को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है. स्वांग दक्षिणी मुखिया रीना सिंह ने कहा कि पारंपरिक ज्ञान को विकास में जोड़ना ही वास्तविक विकास है. सारथी नेटवर्क के संयोजक मुन्ना झा ने कहा कि बदलाव एक सतत प्रक्रिया है, पर स्थानीय लोगों की आजीविका और अधिकार सुरक्षित रहना बेहद जरूरी है. सभा का संचालन एस खान और धन्यवाद ज्ञापन विनोद कुमार ने किया.
कार्यक्रम में ससबेड़ा दक्षिणी की मुखिया शांति देवी, स्वांग उत्तरी के मुखिया विनोद कुमार विश्वकर्मा, खम्मरा मुखिया बंटी उरांव, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, महेश कुमार, विनोद, राजेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे.संडे बाजार में परिचर्चा आयोजित
संडे बाजार में शोषित मुक्ति वाहिनी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रधान कार्यालय में यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया. इसके बाद शोमुवा कार्यालय में परिचर्चा आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता संगठन के संरक्षक सुबोध सिंह पवार ने की. उन्होंने कहा कि खुशी है कि बेरमो कोयलांचल में जलवायु को अनुकूल बनाने के प्रयासों में सारथी जैसे नेटवर्क के साथ जुड़ने का अवसर मिला है. यूएमएफ के प्रदेश महासचिव अफजल अनीश ने कहा कि क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन के साथ-साथ खनिजों के खनन के कारण पर्यावरण पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है. कार्यक्रम को मजदूर नेता किशोर कुमार, शोमुवा के सलाहकार जयनाथ तांती, अध्यक्ष श्याम मुंडा, सचिव मुन्ना सिंह, राकेश नायक और मुन्ना सिंह ने भी संबोधित किया. यात्रा दल में मुन्ना झा, गुलाब चंद्र, माधव ओमकार, प्रतीक, सत्यम कुमार, संस्कृति दत्त, नेपाल महतो, पायल कुमारी, अशोक कुमार महतो, सिमसन, इस्तियाक अहमद, नीरज कुमार और अरुण कुमार शामिल थे. मौके पर सरोज मास्टर, संजय सिंह, शिव नारायण गोप, विचित्रा सोनार, वीरेन्द्र पासवान आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

