गांधीनगर, सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत खासमहल कोनार परियोजना का निरीक्षण मंगलवार को मुख्यालय रांची से आयी आइएसओ (आंतरिक सुरक्षा संगठन) की टीम ने किया. इसमें शामिल अधिकारी सीबी प्रसाद और मुख्यालय के महाप्रबंधक आरएस भल्ला ने आउटसोर्सिंग तथा विभागीय पैच में उत्पादन कार्य को देखा तथा प्रॉपर बेंचिंग सिस्टम से सुरक्षित उत्पादन करने, मशीनों का बेहतर ढंग से रखरखाव तथा उत्पादन कार्य में सही ढंग से उपयोग करने आदि का निर्देश दिया. कहा कि सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन होना चाहिए. कार्यस्थल पर हर वक्त सतर्क रहने की जरूरत है. इस अवसर पर उनके साथ खान प्रबंधक सुमेधानंदन, सुरक्षा पदाधिकारी संजय कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

