9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : अधिवक्ता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष महादेव राम का निधन

Bokaro News : तेनुघाट के अधिवक्ता महादेव राम (72 वर्ष) का निधन सोमवार की सुबह में हो गया.

तेनुघाट, तेनुघाट के अधिवक्ता महादेव राम (72 वर्ष) का निधन सोमवार की सुबह लगभग 7.35 बजे हो गया. वह मूल रूप से गिरिडीह के पचंबा के रहने वाले थे. काेर्ट कैंपस में शोक सभा का आयोजन किया गया. लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी ने कहा कि दिवंगत महादेव राम ने वर्ष 1980 से गिरिडीह से वकालत शुरू की. 1981 से तेनुघाट में कार्य कर रहे थे. मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो सहित अधिवक्ता थे. अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने शोक में साेमवार को अपने आप को न्यायिक कार्यों से अलग रखा.

परिवार को संघ की ओर से आर्थिक मदद की जायेगी

इधर, अधिवक्ता संघ भवन में संघ के अध्यक्ष की अध्यक्षता में शोक सभा हुई. अध्यक्ष ने कहा कि स्व राम ने अधिवक्ता सह अपर लोक अभियोजक के पद पर भी काम किया था. संघ के उपाध्यक्ष भी रहे थे. पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. परिवार में पत्नी, दो पुत्र, एक पुत्री सहित अन्य लोग हैं. महासचिव ने बताया कि स्व राम के परिवार को संघ की ओर से आर्थिक मदद की जायेगी. शोक सभा में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के कुटुंब न्यायालय प्रेमनाथ पांडेय, जिला जज तृतीय नीरज कुमार, सब जज द्वितीय राज कुमार पांडेय, एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल, मुंसिफ शिवराज मिश्रा, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला, अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष वेंकट हरि विश्वनाथन, संयुक्त सचिव शंकर ठाकुर, चंद्रशेखर प्रसाद, राम विश्वास महथा, बासु कुमार डे, दिलीप कुमार सिन्हा, वीरेंद्र कुमार सिन्हा, बीएन पोद्दार, जगदीश मिस्त्री, सुरेश तिवारी, इरफान अहमद, अर्जुन सिंह, राम बल्लभ महतो, वीरेंद्र प्रसाद, वकील महतो, रमेंद्र कुमार सिन्हा, पुनीत लाल प्रजापति, चेतनानंद प्रसाद, शिव कुमार प्रसाद वर्मा, पीसी दास, मुजीबुल अंसारी, रवींद्रनाथ बोस, गजाधर महतो, सिद्धेश्वर महतो, मनोज कुमार, जीवन सागर आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel