ललपनिया, गोमिया प्रखंड की हुरलूंग पंचायत में गुरुवार को नौ से 10 बजे के करीब 20-25 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड बलिया बांद्रा गांव में आ धमका. इससे गांव में भगदड़ मच गयी. हाथियों ने कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. खेतों में लगी धान की फसल नष्ट कर दी. करीब तीन-चार घंटे तक हाथियों ने उत्पात मचाता. ग्रामीणों के हो-हल्ला करने पर हाथी गांव से बाहर निकले. ग्रामीण शिवनारायण महतो, लक्ष्मी महतो, रामेश्वर महतो, सुमित्रा देवी आदि के घर व फसल को नुकसान पहुंचा है.
मुआवजा दिलाने की बात कही
सूचना मिलने पर हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के चतरोचट्टी वन बीट के वन रक्षियों ने वन पदाधिकारी सुरेश राम को जानकारी दी. घटनास्थल का जायजा लेने प्रभारी वनपाल रजा अहमद, वनरक्षी विकास महतो, केशव महतो मौके पर पहुंचे और क्षतिपूर्ति का आंकलन कर मुआवजा दिलाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

