बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल के नूरी नगर स्थित डीवीसी के ऐश पौंड से छाई का उठाव करने वाली कंपनी रिफेक्स इंडस्ट्रीज कंपनी का एक खाली हाइवा (जेएच 09 बीजे-9550) रविवार की सुबह पिलपिलो मोड़ के समीप बाउंड्री को तोड़ते हुए गड्ढे में गिर कर पलट गया. चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जाता है कि हाइवा छाई लेकर दांतु गया था और लौटने के दौरान चालक को झपकी आने के कारण दुघर्टना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

