महुआटांड़, ललपनिया स्थित अघनु मांझी चौक में सोमवार को विस्थापित नेता अघनु मांझी की 27वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. मुख्य अतिथि मंत्री योगेंद्र प्रसाद की धर्मपत्नी पूर्व विधायक बबीता देवी ने स्व मांझी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि स्व मांझी विस्थापितों के हक की आवाज को बुलंद करते थे. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लुदू मांझी, गुरुलाल मांझी, मुखिया बबलू हेंब्रम, पूर्व मुखिया हेमलता किस्कू, मंझला मुर्मू, बाबूचंद बास्के, सुशील हेंब्रम, मेघराज मुर्मू, आशा मुर्मू, बालचंद बास्के, बुधन सोरेन, सुखराम बेसरा, अंजन कुमार हेंब्रम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

