तेनुघाट, बोकारो उपायुक्त अजयनाथ झा ने सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ उपविकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार व बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ भी थे. इस दौरान उपायुक्त विद्यालय के विभिन्न विभागों में गये और वहां की स्थित से अवगत हुए. विद्यालय के प्राचार्य को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए निरीक्षण के दौरान दिखीं समस्याओं को तत्काल सुधारने को कहा. उन्होंने फिर आने की बात कहते हुए प्राचार्य से कहा कि तब तक यहां की समस्याओं का वो समाधान कर लें. उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय में बहुत सारी कमियां है, पर इसे हम गिनाने नहीं आये हैं, इसके सुधार के लिए आये हैं.
उपायुक्त निरीक्षण के क्रम में गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे. वहां उन्होंने छात्राओं के शौचालय, बाथरूम व बेडरूम की साफ-सफाई को देखा. उन्होंने साफ-सफाई का खास ख्याल रखने को कहा. उपायुक्त किचन में गये. वहां खाना बनाने व वितरण की व्यवस्था से अवगत हुए. किचन के स्टोर को भी देखा. इस दौरान किचन की व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया और कहा कि शिक्षक व प्राचार्य भी बच्चों के साथ खाना खायें, तो काफी कुछ खुद बदल जायेगा. उपायुक्त को स्मार्ट क्लास की स्थिति खराब मिली. वहां दरवाजा, खिड़की व बेंच टूटे हुए मिले. उन्होंने इसे जल्द बेहतर करने का निर्देश दिया. वहां से वह कंप्यूटर क्लास भी गये. वहां भी जांच की. उपायुक्त विद्यालय के बाहर गार्डन में भी गये. गार्डन में झाड़ियां थी. उपायुक्त ने कहा कि साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने विद्यालय के दवाखाना में जाकर एएनएम से दवा की उपलब्धता की जानकारी ली. विद्यार्थियों को किसी भी तरह से परेशानी नहीं हो, इसके लिये आवश्यक निर्देश दिये.बच्चों का मनोबल बढ़ाया, कहा : कमियां नहीं खोंजे, आगे बढ़ें
उपायुक्त के जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचने पर स्कॉट गाइड के छात्रों ने सलामी देकर तथा छात्राओं ने पुष्पवर्ष और तिलक लगा कर स्वागत किया. प्राचार्य विपिन कुमार व शिक्षकों ने उपायुक्त, उप विकास आयुक्त व अनुमंडल पदाधिकारी को मोमेंटमो और शॉल देकर सम्मानित किया. उपायुक्त ने विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार से समस्याओं को दूर करने को कहा. उन्होंने बच्चों से कहा कि किसी भी परिस्थिति में मनोबल को गिरने नहीं देना है. आत्मबल से ही मनुष्य अपने आप को बेहतर इंसान के सांचे में ढाल सकता है. उन्होंने कहा कि कमियां ढूंढने निकलोगे, तो दुनिया में कमियां ही ढूंढते रह जाओगे. उन्होंने बच्चों से अपने जीवन में नकारात्मक शब्द को नहीं आने देने की सलाह दिया. कहा कि अपने व्यवहार में ऐसी मधुरता लायें कि लोग आपके नाम और व्यवहार से जानें.डीडीसी ने बच्चों का बढ़ाया उत्साह
उप विकास आयुक्त को बच्चों ने रोक कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. डीडीसी ने बच्चों को आश्वासन दिया कि उनकी परेशानियां दूर होंगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षकों के डांट को नकारात्मक नहीं, बल्कि सकारात्मक लें, क्योंकि वे आपके भविष्य को लेकर चितिंत रहते हैं. अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने कहा कि समस्याओं को बहुत जल्द ठीक करवा दिया जायेगा. उन्होंने छात्रों को कमियों को दूर करते हुए पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

