चंद्रपुरा, सीटीपीएस के ऐश पौंड के ठेका मजदूरों का चक्का जाम आंदोलन डीवीसी के वजन घर के पास दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा. इसके कारण डीवीसी बाइपास सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. एमपीएल आने-जाने वाले कई वाहन भी फंस गये. शाम को सीओ नरेश कुमार वर्मा व थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह आंदोलनस्थल पहुंचे और मजदूरों से बात की. मजदूरों का कहा कि जब तक ऐश पौंड में काम चालू नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा. हाइवा ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हमलोगों के साथ छल किया. एसोसिएशन अपना आंदोलन समाप्त नहीं कर रहा है, जिससे हमलोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है. मजूदर संघ के अमित कुमार सिंह ने कहा कि एक महीने पूर्व जब पौंड से वाहनों को निकलने से रोका जा रहा था, तब प्रशासन नहीं आया. आज हमलोगों को आंदोलन को समाप्त करने के लिए कहा जा रहा है.
खुदगडा में रैयतों ने दिया धरना, वार्ता कल
ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी पंचायत के खुदगडा स्थित ओएनजीसी प्लांट के मुख्य द्वार के समीप बुधवार को प्लांट से संबंधित रैयतों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना शुरू किया. सूचना पाकर गोमिया सीओ आफताब आलम, बीडीओ महादेव कुमार महतो, थाना प्रभारी रवि कुमार पहुंचे. सीओ ने कहा कि मांगों को लेकर शुक्रवार को बेरमो एसडीएम की उपस्थिति में वार्ता करायी जायेगी. इसके बाद रैयतों ने धरना समाप्त कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

