चंद्रपुरा, केंद्रीय विद्यालय, चंद्रपुरा में शुक्रवार को हिंदी पखवाड़ा का समापन हुआ. इस अवसर पर प्राचार्य संजय प्रसाद ने हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता और प्रेम को बढ़ावा देने के लिए सभी का आह्वान किया. बताय कि हिंदी पखवाड़ा के दौरान विद्यालय में काव्यपाठ, भाषण, नृत्य, सुलेख, निबंध आदि प्रतियोगिताएं और हिंदी प्रश्नोत्तरी, पुस्तक प्रदर्शनी व पुस्तक समीक्षा का आयोजन हुआ. शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. संगीत शिक्षक प्रमोद कुमार के निर्देशन में गीत प्रस्तुत किया गया. प्रधानाध्यापक महेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर कमलेश कुमार, रुशाली मिश्रा, राजश्री सिंह आदि उपस्थित थे. अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कन्या पूजन का आयोजन फुसरो. अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, फुसरो में शनिवार को नवरात्रि के अवसर पर नौ कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघण्टा, कुष्माण्डा, स्कन्दमाता, कात्यायिनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की वेशभूषा में आयी छात्राओं की पूजा की गयी. प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि मां दुर्गा के नौ रूप और नाम में दैवीय शक्ति को पहचानना ही नवरात्रि मनाना है. पूजा के बाद छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं व अभिभावकों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर विद्यालय सचिव अमित कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रामनरेश द्विवेदी, सदस्य शंकर ठाकुर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

