दुगदा. बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने रविवार को दुगदा में नवनिर्मित सोलर पावर प्लांट का निरीक्षण किया. दुगदा कोल वाशरी क्षेत्र की 70 एकड़ भूमि पर समय पर लगाये गये इस प्लांट के लिए ओरियाना पावर प्लांट लिमिटेड कंपनी की प्रशंसा की. कहा कि इस प्लांट से उत्पादन कर डीवीसी चंद्रपुरा को 20 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा रही है. यह बीसीसीएल का पहला सोलर पावर प्लांट है. भोजूडीह कोल वाशरी में भी सोलर पावर प्लांट लगाया जा रहा है. सीएमडी ने कहा कि बंद दुगदा कोल वाशरी को कुछ कागजी करवाई के बाद जिंदल कंपनी को सौंप दिया जायेगा. इसके बाद प्लांट पुनः शुरू हो जायेगी. इस दौरान डायरेक्टर टेक्निकल संजय सिंह, कार्मिक निदेशक केएम रमैया, निदेशक तकनीकी योजना व परियोजना मनोज कुमार अग्रवाल, वाशरी डिविजन महाप्रबंधक सोहेल एकबाल, महाप्रबंधक इएंडएम आरके करण, दुगदा कोल वाशरी के पीओ अमित कुमार, विद्युत एवं यांत्रिकी प्रबंधक अभिषेक कुमार, धकोकसं के केंद्रीय महामंत्री उमेश सिंह, ओरियाना पावर प्लांट लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट हेड साजन सेन, टेक्निकल प्रभारी अरुण यादव आदि मौजूद थे.इस दौरान सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर विनोद कुमार शर्मा, बीएमएस नेता एस के मिश्रा, राजू महतो, पवन कुमार साव, सचिन कुमार, शिव शंकर चौहान, अरुण कुमार उपस्थित थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

