ललपनिया, तीन दिनों से लापता गोमिया प्रखंड अंतर्गत पलिहारी गुरुडीह पंचायत की मुखिया सपना कुमारी रांची में मिली हैं. फिलहाल वह पुलिस संरक्षण में हैं. वह दो अक्टूबर से अपने गोमिया स्थित आवास से लापता थीं. उनके पति ने गोमिया थाना में सनहा दर्ज कराया था. पुलिस ने जांच के दौरान मुखिया के मोबाइल से मिले एक नंबर पर संपर्क किया तो मुखिया के बारे में पता चला. इसके बाद पुलिस रांची गयी और मुखिया को साथ लेकर शनिवार की देर रात को गोमिया लौटी. इस संबंध में पुलिस कुछ बताने से परहेज कर रही है. पुलिस मुखिया से पूरी जानकारी लेने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

