ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वांग उत्तरी पंचायत के रिजवान हुसैन (42 वर्ष) की मौत मलेशिया में एक जून को हो गया था. 14 दिन बाद शनिवार को शव गोमिया लाया गया. मलेशिया से शव हवाई जहाज से कोलकाता हवाई अड्डा सुबह चार बजे लाया गया. इसके बाद शव लेकर एंबुलेंस करीब 11 बजे गाेमिया पहुंची. परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था. मालूम हो कि रिजवान का शव एक पेड़ से झुलता हुआ मिला था. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को मर्चरी में रखवा दिया था. कंपनी के द्वारा शव भेजने को लेकर प्रक्रिया शुरू की. झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद की पहल पर झारखंड विदेश सेल द्वारा भी इस दिशा में प्रयास किया गया. शनिवार को जेएमएम नेता मुमताज आलम ने मंत्री श्री प्रसाद को शव आने की सूचना दी. साथ ही कहा कि कंपनी द्वारा मृतक के परिवार को कोई मुआवजा नहीं दिया गया है. इस पर मंत्री ने कहा कि दस्तावेजों की जांच कर मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. झारखंड सरकार से मिलने वाला मुआवजा या आर्थिक सहयोग दिलाया जायेगा. मौके पर अरविंद कुमार सिन्हा, मो सबीर, जसीम, मो शहजादा, हसनैन गनी, हाजी फजले गनी, मो कल्लू, मो मजहर, मो मुस्तकीम, मौलाना हसमत रजा, मो मुबारक, पूर्व उप मुखिया मो इम्तियाज, मो असलम, मो जालिम अंसारी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

