12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : तीन दिनों से लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिला

Bokaro News : मोबाइल लोकेशन से शव तक पहुंची पुलिस

Bokaro News : गांधीनगर थाना क्षेत्र के डीवीसी बेरमो माइंस के बंद खदान के समीप एक नीम के पेड़ में रस्सी के सहारे लटके एक युवक का शव पुलिस ने मंगलवार की शाम को बरामद किया. शव की पहचान कारो बस्ती निवासी सरवन करमाली के पुत्र रंजीत करमाली (30 वर्ष) के रूप में की गयी. गांधीनगर थाना के एएसआइ श्रीकांत दरवे ने बताया कि रंजीत तीन दिनों से लापता था. रविवार को घर से काम के सिलसिले में निकला था. वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. वह घर नहीं लौटा तो परिवार वाले खोजबीन कर रहे थे. पुलिस को भी सूचना दी गयी थी. मृतक के पॉकेट में मोबाइल था. मोबाइल के आधार पर लोकेशन मिलने के बाद पुलिस शव तक पहुंची. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. गोमिया के एक व्यक्ति की दवा के ओवरडोज सेवन से मौत गोमिया प्रखंड की कार्री पंचायत के कर्मो गांव में एक व्यक्ति कानी सिंह (28 वर्ष) की मंगलवार को दवा के ओवरडोज के सेवन से मौत हो गयी. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कानी सिंह कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. बीती रात शादी समारोह में शामिल होकर वह अपने घर लौट रहा था. मंगलवार की सुबह हाथ-पैर में दर्द होने लगा तो उसने घर रखी दवा की दो गोली खा ली. दवा खाते ही उसे घबराहट महसूस होने लगी. उसने अपने भाई विपिन सिंह से कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए विष्णुगढ़ ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel