गांधीनगर. गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीवीसी माइंस न्यू कॉलोनी में रहने वाले डीवीसी कर्मी सुजीव राम (46 वर्ष) का शव उनके बंद क्वार्टर में बुधवार शाम को मिला. क्वार्टर में बाहर वाले गेट में ताला लगा हुआ था और दरवाजा अंदर से बंद था. सुजीव राम की शादी 11 अप्रैल को हुई थी और इस क्वार्टर में फिलहाल अकेला रहता था. आसपास के लोगों ने क्वार्टर से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची तो क्वार्टर में कर्मी मृत मिला. थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. चाईबासा में रहने वाले मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी है. सुबह परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

