कथारा, सीसीएल कथारा क्षेत्र जीएम कार्यालय के सुरक्षा मुख्य द्वार के समक्ष नौकरी की मांग को लेकर अवार्डी मजदूरों का आमरण अनशन शुक्रवार दूसरे दिन भी जारी रहा. जीएम संजय कुमार ने अनशन स्थल पहुंच कर कुछ दिन समय की मांग करते हुए आंदोलन वापस लेने का आग्रह किया. लेकिन अनशनकारी नहीं माने. अनशनकारियों की स्वास्थ्य जांच सुबह व शाम में की गयी. मजदूर प्रतिनिधि मुमताज आलम ने कहा कि कोर्ट द्वारा आदेश दिये के बाद भी प्रबंधन नियुक्ति पत्र नहीं दे रहा है. जब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा, अनशन जारी रहेगा. अनशन पर डिवीजन सिंह, पुटकी बाई, महेंद्र रजक, खूबलाल प्रजापति, परमेश्वर प्रजापति, टेकलाल प्रजापति, प्यारी प्रजापति, नीलकंठ धोबी, बाबूराम, दुर्योधन धोबी, भरत राम आदि मजदूर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

