कथारा. सीसीएल कथारा वाशरी परियोजना के श्रमिकों की समस्याओं को लेकर वन फाइव कार्यालय में मंगलवार को परियोजना प्रबंधन और जेसीएमयू शाखा कमेटी की वार्ता हुई. यूनियन प्रतिनिधियों ने कहा कि कैंटीन व परियोजना कार्यालय में लगभग छह माह से आरओ मशीन खराब रहने के कारण श्रमिकों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है. कैंटीन से सटे शौचालय में गंदगी भरी हुई है. श्रमिकों को लगभग छह माह से जूता, टोपी जैसे सेफ्टी उपकरण नहीं दिये जा रहे है. लंबे समय से एक ही पद पर कार्य कर रहे श्रमिकों को पदोन्नति नहीं दी जा रही है. कॉलोनियों में बिजली कटौती के कारण श्रमिक परेशान हैं. कॉलोनियों में एएमसी के चल रहे कार्यों का मात्र खानापूर्ति हो रही है. क्षेत्रीय अस्पताल में डॉक्टरों, पारा मेडिकल स्टाफ व दवा की कमी है. प्लांट में पार्ट्स पुर्जे कमी के कारण उत्पादन पर असर पड़ रहा है. प्रबंधन की ओर से परियोजना, क्षेत्र व मुख्यालय स्तर से जल्द समस्याओं पर पहल करवाने का आश्वासन दिया गया. वार्ता में पीओ बी मोहन बाबू और यूनियन के क्षेत्रीय सचिव इकबाल अहमद, शाखा अध्यक्ष सरोधा मांझी, सचिव सुरेश कुमार, मो अफाक, मो इम्तियाज आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

