वीरपुर. मुख्यालय स्थित एसएसबी 45 वीं बटालियन मुख्यालय में मंगलवार की देर शाम हर्षोल्लास के साथ लोहड़ी पर्व मनाया. इस अवसर पर एसएसबी 45 वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने सभी बल कर्मी एवं सभी संदिक्षा सदस्यों को लोहड़ी की हार्दिक बधाई दी. कहा कि लोहड़ी हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है, जो सह-अस्तित्व, सामूहिक उल्लास और आपसी सौहार्द की भावना को मजबूत करती है. सूर्य के उत्तरायण होने का यह शुभ संकेत और नई फसलों का आगमन हमारे अन्नदाताओं के परिश्रम और समर्पण के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का पावन अवसर है. इस मौके पर मेडिकल कमांडेंट नरेश कुमार, उप कमांडेंट सौरभ कुमार सुमन, प्रवीण कुमार कौशिक, हरजीत राव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

