चंद्रपुरा. सहायक श्रमायुक्त (हजारीबाग) के हस्तक्षेप के बाद सीटीपीएस में डीवीसी ठीकेदार मजदूर संघ के बैनर तले चल रहे सप्लाई मजदूरों का टूल डाउन व गेट जाम आंदोलन तीसरे दिन शुक्रवार को स्थगित कर दिया गया. हजारीबाग कार्यालय में सहायक श्रमायुक्त ने यूनियन के साथ बैठक की. यूनियन की ओर से बताया गया कि वर्ष 2019 में डीवीसी प्रबंधन के साथ मुख्यालय में करार हुआ था, जिसके तहत मेडिकल कैशलेस फेसिलिटी, मृत सप्लाई मजदूरों के आश्रित को काम पर रखने व डीवीसी की स्थायी बहाली के कोटा में 15 प्रतिशत सप्लाई मजदूरों को देना तय हुआ था. मगर अभी तक उक्त मांगें पूरी नहीं हुईं. संघ के अध्यक्ष राजू महतो ने कहा कि प्रबंधन मजदूरों के साथ नाइंसाफी कर रहा है. इसके बाद सहायक श्रमायुक्त ने डीवीसी प्रबंधन का पक्ष जानने के लिए 24 जून की तिथि तय की. सहायक श्रमायुक्त के कहने पर यूनियन नेताओं ने आंदोलन को स्थगित कर दिया. बैठक में संघ के सचिव राजेंद्र कुमार ठाकुर, मो आजाद हुसैन, जसबिंदर सिंह आदि थे. इधर, गुरुवार की रात को सीटीपीएस के अधिकारियों ने भंडारीदह में संघ के अध्यक्ष के साथ बैठक की. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका. बैठक में परियोजना प्रधान वीएन शर्मा, वरीय महाप्रबंधक डॉ डीसी पांडेय, पवन कुमार मिश्रा थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

