चंद्रपुरा, शिक्षा विभाग की ओर से डीवीसी मैदान चंद्रपुरा में प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के राजकीय विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया. बुधवार को इस प्रतियोगिता में अंडर 17 बालक व बालिका वर्ग की पांच टीमों ने भाग लिया. बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को हरा कर उत्क्रमित उच्च विद्यालय घटियारी और बालक वर्ग में नेहरू जमा दो विद्यालय तेलो को हरा कर उत्क्रमित उच्च विद्यालय तरंगा विजेता बना. विजेता व उप विजेता टीमों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर विभाग के बीपीओ भुनेश्वर महतो सहित श्याम देव प्रसाद, सीताराम महतो, महावीर महतो, जयराम महतो, अनुराधा वर्मा, रमेश परेरा, कपिल प्रजापति, प्रीति कुमारी, सचिन कुमार, सजल तंतूबाई, रंजीत कुमार आदि थे. विभाग की ओर से बताया कि गुरुवार को अंडर 15 वअंडर 12 लिटिल चैंप फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन डीवीसी मैदान में किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

