फुसरो. सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत सुभाषनगर-करगली बाजार मुख्य सड़क जर्जर हो गयी है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं और बड़े-बड़े पत्थर निकल आये हैं. इससे सुभाषनगर, फिल्डक्वायरी, जवाहर नगर, कारो बस्ती, अमलो बस्ती, तीन नंबर, रामनगर, बेरमो सीम के लोग परेशान हैं. जर्जर सड़क के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोग घायल हो रहे हैं. लोगों ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन की ओर से हर साल मोरम मिट्टी डाल कर सड़क को कामचलाऊ बना दिया जाता है. पीसीसी सड़क निर्माण कराने की जरूरत है.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
मनोज कुमार : यह सड़क हर साल जर्जर हो जाती है. अभी इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. छोटू कुमार रवानी : जब-जब सीसीएल प्रबंधन को पत्राचार किया है, तब-तब सड़क की मरम्मत करायी गयी है. पारो देवी : जर्जर सड़क पर भाड़ा गाड़ी भी नहीं चलती है. विवश होकर पैदल ही आना-जाना पड़ता है. संतोष तांती : कई त्योहार आने वाले हैं. जर्जर सड़क की जल्द मरम्मत कराने की जरूरत है. सन्नी कुमार : हजारों लोगों के लिए यह सड़क उपयोगी है. मरम्मत नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा. आयुष कुमार : स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है. सड़क के जर्जर होने के कारण स्कूल वैन समय पर नहीं पहुंच पाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

