ललपनिया/नावाडीह, गोमिया प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय, लावालौंग के विद्यार्थियों ने मंगलवार को नशा मुक्ति को लेकर हेडमास्टर रेवत लाल के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान जीवन खुशहाल रहना है तो नशा से रहो दूर, नशा मुक्त समाज का करो निर्माण आदि नारे लगाये गये. भूषण प्लस टू उच्च विद्यालय नावाडीह में मंगलवार को नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत कई आयोजन हुए. छात्राओं ने जिला प्रशिक्षक धनंजय कुमार व प्रहरी क्लब के सदस्य छत्रबली पंडित के नेतृत्व में पोस्टर बना कर जागरूकता रैली निकाली. नावाडीह, गोबरगढ्ढा, ब्लॉक मोड़, पंचमंदिर, बिनोद चौक आदि क्षेत्र का भ्रमण करते हुए हम सबका है सपना नशा मुक्त हो गांव अपना, एक साथ कदम उठायेंगे नशा मुक्त प्रखंड बनायेंगे, जिसने किया नशापान उसका उजड़ा घर परिवार, नशा छोड़ो परिवार सुखी बनाओ आदि नारे लगाये. प्राचार्य सुनील सुमन ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक करने की अपील की. मौके पर प्रमोद कुमार सिंह, कमलेश कुमार, राजेश यादव, सुकुमार दत्ता, ललन झा, भोला प्रसाद अरविंद कुमार महतो, शिव प्रसाद पाठक, भगीरथ महतो, अबराउल हक, कमलेश महतो, श्रेया कुमारी अभिलाषा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है