फुसरो, जैक 10वीं और इंटर की परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बेरमो के छात्र-छात्राओं को बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने अपने कार्यालय में मंगलवार को प्रशस्ति पत्र तथा उपहार देकर सम्मानित किया. साथ ही शुभकामना दी. आगे की पढ़ाई के बारे में जानकारी ली तथा उत्साहवर्द्धन किया. बीडीओ ने कहा कि गर्व की बात है कि बोकारो जिला में बेरमो के छात्र-छात्राओं ने दोनों परीक्षाओं में परचम लहराया है.
इन्हें किया गया सम्मानित
मैट्रिक की परीक्षा में 97.20% अंक लाकर जिला टॉपर रही कार्मेल उच्च विद्यालय बोकारो थर्मल की राजलक्ष्मी, इंटर कॉमर्स की परीक्षा में 89% अंक लाकर जिला टॉपर रही रामविलास प्लस टू उच्च विद्यालय की श्वेता कुमारी, 86% अंक लाकर जिला में आठवें स्थान पर रही रामविलास प्लस टू उच्च विद्यालय की श्रुति कुमारी केशरी, 81.4% अंक लाकर जिला में 11वें स्थान पर रही रामविलास प्लस टू उच्च विद्यालय की पलक कुमारी को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

