बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल नागरिक अधिकार मंच की बैठक शुक्रवार की रात गोविंदपुर डी पंचायत सचिवालय में मंच के संयोजक भरत यादव की अध्यक्षता में हुई. एक सितंबर से स्मार्ट मीटर को लेकर डीवीसी के नये रुख पर चर्चा की गयी और आगे की रणनीति व आंदोलन पर विचार किया गया. मामले को लेकर डीवीसी प्रबंधन से पावर प्लांट में शनिवार को होने वाली वार्ता में एक प्रतिनिधिमंडल को भेजने पर सहमति बनी. स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन पर सहमति बनी. बैठक में मुखिया विकास सिंह, चंद्र देव घांसी, महबूब आलम, रवि नंदन पंडित, मो शाहजहां, रिंकू सिंह, श्रवण सिंह, सुषमा कुमारी, मोतीलाल महतो, रामेश्वर साव, जोधन नायक, गणेश राम, नागेश्वर महतो, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, दिनेश सिंह, प्रदीप प्रसाद, विजय नैय्यर, धरम सिंह, नवीन पाठक, सीमा देवी, रंजीत मंडल, अनूप अकेला, राजेश कुमार आदि थे.
नागरिक अधिकार मंच ने इडी प्रोजेक्ट को मांग पत्र सौंपा
बोकारो थर्मल नागरिक अधिकार मंच का प्रतिनिधिमंडल संयोजक भरत यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को स्थानीय डीवीसी के निदेशक भवन में इडी प्रोजेक्ट चैतन्य प्रकाश से मिला और स्मार्ट मीटर की विसंगतियों से अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा. संयोजक ने कहा कि बिजली उत्पादन के कार्य में लगे लोगों की भी बिजली काट कर डीवीसी प्रबंधन उनकी उपेक्षा कर रहा है. पूर्व का बकाया जीरो किया जाये और छह किस्तों में वसूली की नीति को बंद किया जाये. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को दी जाने वाली रियायत की भी जानकारी दी. डीवीसी की नीति से स्थानीय लोगों सहित कर्मियों में रोष है और आंदोलन कर रहे हैं. विस्थापितों को भी बिजली देने में डीवीसी गंभीरता से विचार करे. इडी प्रोजेक्ट ने कहा कि उनकी मांगों से डीवीसी चेयरमैन सहित इडी डिस्ट्रिब्यूशन को अवगत कराया जायेगा और समस्या का निराकरण निकालने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर वरीय जीएम ओएंडएम मधुकर श्रीवास्तव, डीजीएम कालीचरण शर्मा, सुरजीत सिंह, अखिलेंदु सिंह, वरीय प्रबंधक सीएसआर मनीष कुमार चौधरी आदि मौजूद थे. प्रतिनिधिमंडल में एसके मिश्रा, भैरव महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

