Bokaro News : चास. चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुपुनकी आश्रम जाने वाले रास्ते पर रविवार की शाम ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. इस दौरान हुए पथराव में थाना प्रभारी व एक जवान घायल हो गये. द मल्टीवर्सिटी स्वावलंबी विद्यापीठ पुपुनकी आश्रम में 29 दिसंबर से अखंड मंडलेश्वर श्री श्री स्वामी स्वरूपानंद परमहंस देवजी एवं श्रीश्री संहिता देवी के अखिल भारतीय जन्मोत्सव के साथ स्वर्ण जयंती समारोह का नौ दिवसीय भव्य धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन को लेकर श्रद्धालु आश्रम पहुंच रहे हैं. कुछ लोगों ने श्रद्धालुओं की गाड़ी रोक कर उन्हें आश्रम जाने से रोका. इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. थाना प्रभारी प्रकाश कुमार मंडल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. इसी बीच कुछ लोग उग्र हो गये और पुलिस पर पथराव करने लगे, जिसमें थाना प्रभारी और एक जवान घायल हो गये. पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. थाना प्रभारी श्री मंडल ने बताया कि आश्रम जाने वाली सड़क के किनारे कुछ लोग ताड़ी बेचने का काम करते हैं. उनलोगों को सड़क किनारे से हटकर जंगल के अंदर ताड़ी बेचने को कहे थे, लेकिन लोगों ने आक्रोशित होकर पुलिस पर हमला कर दिया.
कई लोग हिरासत में, चल रही पूछताछ :
घटना के बाद चास डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह सहित चास थाना, चीराचास, पिंड्राजोरा, चास मु. और बनगड़िया थाना की पुलिस सहित अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया. पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. डीएसपी ने कहा कि पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस पर पथराव करने वाले उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी हुई है. डीएसपी ने कहा वर्तमान में स्थिति सामान्य है और जब तक आश्रम का कार्यक्रम चलेगा, पूरे क्षेत्र में पुलिस की नजर बनी रहेगी. साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है.कुछ महीनों से चल रहा है आश्रम और ग्रामीणों के बीच विवाद :
कुछ महीना पूर्व से स्थानीय ग्रामीण और पुपुनकी आश्रम के बीच जमीन अतिक्रमण को लेकर विवाद चल रहा है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने जनसभा भी की थी और जिला प्रशासन से आश्रम की जमीन की जांच की मांग की थी. ग्रामीणों का कहना था कि आश्रम प्रबंधन द्वारा गांव के रास्ते को रोका गया है और सरकारी जमीन का भी अतिक्रमण किया गया है. इसकी जांच संबंधित अधिकारी कर रहे हैं. जनसभा के दौरान कई वक्ताओं ने कहा था कि अगर ग्रामीणों का रास्ता बंद होगा, तो हमलोग भी आश्रम का रास्ता बंद करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

