10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : एसपी ने कई पूजा पंडालों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

Bokaro News : एसपी हरविंदर सिंह ने बेरमो के कई पूजा पंडालों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

फुसरो, बेरमो क्षेत्र में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. एसपी हरविंदर सिंह ने शुक्रवार को सेंट्रल कॉलोनी मकोली दुर्गा मंदिर, करगली गेट स्थित दुर्गा मंदिर समेत कई पूजा पंडालों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. पूजा कमेटियों के पदाधिकारियों को पंडाल में सीसीटीवी कैमरा, पर्याप्त लाइट और पार्किंग आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. कहा कि बाजारों और पूजा पंडालों में भीड़ लगातार बढ़ रही है और बढ़ेगी. ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. गश्ती में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जवान लगातार कंट्रोल रूम से संपर्क में रहे. सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्रों के पंडालों की स्थिति की निगरानी करते रहे. अगर कहीं कोई आपत्तिजनक वस्तु, संदिग्ध गतिविधि या असामाजिक तत्व दिखे, तो तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दें और कार्रवाई करें. कहा कि पंडालों में भीड़ नियंत्रण की जिम्मेवारी पुलिस के साथ-साथ कमेटी की भी है. पुलिस प्रशासन अपने स्तर से सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे की मदद से भीड़ की निगरानी करेगी. मनचलों व सोशल मीडिया पर भी नजर रहेगी. मौके पर ट्रैफिक डीएसपी विद्याशंकर, बेरमो सर्किल इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह, बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, चंद्रपुरा थाना प्रभारी अजय सिंह, दुगदा थाना प्रभारी मनीष सिंह, बोकारो झरिया ओपी प्रभारी श्रीनिवास सिंह सहित बेरमो थाना के कई एसआइ, एएसआइ व जवान उपस्थित थे. चंद्रपुरा. एसपी ने चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, पश्चिमपल्ली तथा सेंट्रल कॉलोनी दुर्गा पूजा पंडाल व रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel