गोमिया. गोमिया प्रखंड की 102 आंगनबाड़ी सेविकाओं को शनिवार को सरकार की ओर से स्मार्ट फोन दिया गया. ससबेड़ा पंचायत सचिवालय में बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ महादेव कुमार महतो ने इसका वितरण किया. बीडीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं स्मार्ट फोन के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की निगरानी और क्रियान्वयन में अधिक प्रभावी भूमिका निभा सकेंगी. बच्चों का आधार कार्ड बनाने, पोषण संबंधी योजनाओं की रिपोर्टिंग, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एकत्र करने और संबंधित विभागों को प्रतिवेदन भेजने में सक्षम होंगी. इससे योजनाओं के प्रभावी संचालन में पारदर्शिता बढ़ेगी और सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा. मौके पर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है