21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : जैनामोड़ क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगना शुरू

Bokaro News : बिल की त्रुटियां कम होने के साथ-साथ बिजली की बचत भी होगी

Bokaro News : झारखंड बिजली वितरण निगम की ओर से बिजली उपभोक्ताओं के घरों में पुराने बिजली मीटर की जगह प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. सोमवार को जैनामोड़ विद्युत सब स्टेशन क्षेत्र के जैनामोड़ बाजार में 25 से 30 स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है. इस संबंध में जैनामोड़ विद्युत सब स्टेशन के सहायक विद्युत अभियंता अमित खेस ने बताया कि हर दिन कम से कम 50 स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि कम समय में पूरे विद्युत प्रमंडल को कवर किया जा सके. उनके अनुसार, स्मार्ट मीटर में प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों मोड हैं. यह उपभोक्ताओं पर निर्भर करता है कि वे अपना स्मार्ट मीटर किस मोड में रखना चाहते हैं. स्मार्ट मीटर निशुल्क लगाया जा रहा है. स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जीनस एजेंसी को दिया गया है. जैनामोड़ सब स्टेशन से जुड़े जैनामोड़, कसमार पेटरवार फीडर में कुल 38 हजार उपभोक्ता के घर, दुकान व अन्य प्रतिष्ठान में यह मीटर लगेगा. उन्होंने बताया कि अगर स्मार्ट मीटर लगाने के बाद खराब हो जाता है तो मीटर का रिप्लेसमेंट हो जायेगा. उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लग जाने से बिल की त्रुटियां कम होने के साथ-साथ बिजली की बचत भी होगी. वहीं जेई गणेश कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र के बाद ग्रामीण क्षेत्र में भी जल्द स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो जायेगा. वहीं जीनस एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर कुमार अभिषेक ने बताया कि उपभोक्ता को कोई डरने की जरूरत नहीं है. जिस तरह विभाग के लोग बिल निकलने आते हैं, ठीक उसी तरह बिल निकाला जायेगा. साथ ही सरकार की तरफ से दो सौ यूनिट बिल माफ की सुविधा निरंतर इस मीटर में भी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel