Bokaro News : क्वार्टर पर कब्जा व जमीन पर अतिक्रमण को लेकर बोकारो स्टील प्रबंधन एक्शन मोड में है. क्वार्टर पर से कब्जा व जमीन पर से अतिक्रमण हटाने का अभियान सोमवार से शुरू हुआ. अभियान के पहले दिन सेक्टर 09 में 13 कब्जा वाला क्वार्टर खाली कराया गया. क्वार्टर खाली करा कर उसका सामान जब्त कर लिया गया. क्वार्टर को सील किया गया. उसके बाद क्वार्टर पर संपदा न्यायालय का नोटिस लगाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान 06 मार्च तक चलेगा. अभियान के शुरू होने कब्जाधारियों में हड़कंप है.
अभियान में सेक्टर नौ के ये आवास कब्जा मुक्त कराये गये :
सम्पदा न्यायालय बोकारो की ओर से सोमवार को अनधिकृत कब्जे वाले आवासों को मजिस्ट्रेट धनंजय कुमार गिरि, पुलिस बल व बीएसएल सुरक्षा विभाग की टीम की उपस्थिति में खाली कराने का अभियान चलाया गया. इसके 09A/E/0585, 09A/E/0590, 09A/E/0748, 09A/E/1132, 09A/E/1270, 09A/E/1275, 9A/E/1277, 09A/E/1327, 09A/E/1484, 09A/E/1488, 09A/D/0189, 09A/D/0250, 09A/D/0415 आवास कब्ज़ा मुक्त कराये गये. इस दौरान उक्त आवासों का सभी सामान भी जब्त किया गया.अभियान में शामिल हैं नगर सेवा विभाग के ये अधिकारी :
तीन से छह मार्च तक चलने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए नगर सेवा विभाग के अधिकारियों की भारी-भरकम टीम तैयार की गयी है. इनमें आलोक चावला, राजुल हलकरनी, एके सिंह, एके अविनाश, एमके सिन्हा, जितेंद्र कुमार, शैलेश श्रीवास्तव, शशांक शेखर, कौशल रजवार, अशोक कुमार, एसआर पात्रा, जयंत मिश्रा, ए डुंगडुंग, विनोद पॉल तिग्गा सहित अन्य अतिक्रमण हटाओ अभियान के अधिकारी व कर्मी शामिल हैं. अभियान के दौरान कब्जा वाला क्वार्टर खाली कराने के साथ अवैध निर्माण भी हटेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है