चंद्रपुरा, कुड़मी समाज का रेल टेका, डहर छेका आंदोलन चंंद्रपुरा स्टेशन में प्रभावी रहा. पुलिस बल की तैनाती के बावजूद सुबह पांच बजे से आंदोलनकारियों का जुटान यहां शुरू हो गया. सैकड़ों आंदोलनकारी सुबह छह बजे के बाद ट्रैक पर उतर गये और कई ट्रेनों को रोक दिया. शुरुआत चार नंबर लाइन से जा रही एक मालगाड़ी को रोक कर की गयी. सुबह छह बज कर पांच मिनट पर एक नंबर प्लेटफार्म में आयी 53343 नंबर की गोमो-चौपन पैसेंजर को रोका गया. सवा छह बजे दो नंबर प्लेटफार्म से गुजर रही नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस (20840) को रोक दिया. रेलवे ने रांची से दरभंगा जाने वाली ट्रेन को चंद्रपुरा आउटर के पास में रोक दिया. दोपहर 12 बजे के बाद गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व पूर्व विधायक लंबोदर महतो चंद्रपुरा स्टेशन पहुंचे. ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया. आंदोलन को लेकर चंद्रपुरा स्टेशन सहित आसपास में विभिन्न थानों के पुलिस बल तैनात किये गये थे. रेलवे व प्रशासन के वरीय अधिकारी भी चंद्रपुरा में रहे. इस आंदोलन में बेरमो, फुसरो, भंडारीदह, दुगदा, तेलो, बोकारो, चास, चंदनकियारी आदि जगहों से समाज के लोग आये थे. इसमें सचिन महतो, अजय महतो, नवीन महतो, गौरी शंकर महतो, सुभाष महतो, प्रदीप महतो, रोशन महतो, जयलाल महतो, किशुन महतो, बिगन महतो, बोधी महतो, लखनलाल महतो, निरंजन महतो, भागीरथ महतो, राजेंद्र महतो, खेमचंद महतो, शिवचरण महतो, राज कुमार महतो, कार्तिक महतो आदि हैं.
तैनात थी मेडिकल टीम
ट्रेनों के घंटों रोके जाने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. प्रशासन की ओर से स्टेशन में मेडिकल टीम को तैनाती की गयी थी, ताकि किसी की तबीयत खराब होने पर इलाज किया जा सके. डाॅ अभिषेक भारद्वाज के नेतृत्व में टीम ने कई लोगों का इलाज किया गया. ओआरएस का घोल सहित दवाइयां मरीजों को दी गयी.पीला परिधान पहन कर आयी थीं महिलाएं
आंदोलन में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. अधिकतर महिलाएं ने पीले रंग के परिधान पहन कर आयी थीं. आंदोलन को सफल बनाने में भूमिका निभायी. कई जगहों पर समूह में बैठी महिलाओं ने गीत गाया.पांच बसों से 300 यात्रियों को ले जाया गया रांची
चंद्रपुरा में रुकी राजधानी एक्सप्रेस के लगभग 300 यात्रियों को शाम चार बजे बस से रांची के लिए रवाना किया गया. रेलवे ने यात्रियों के लिए पांच बस उपलब्ध करायी थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

