फुसरो, ढोरी के जीएम कॉलोनी स्थित ऑफिसर्स क्लब में आयोजित दो दिवसीय सीसीएल इंटर एरिया कल्चरल मीट के दूसरे दिन कई आयोजन हुए. इसमें ढोरी सहित हेडक्वार्टर रांची, बीएंडके, कथारा, सीआरएस बरकाकाना, अरगड्डा, हजारीबाग, कुजू, पिपरवार, उत्तरी कर्णपूरा, सेंट्रल अस्पताल रामगढ़ आदि एरिया के प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया. प्रतिभागियों ने लोकगीत, कत्थक, भरत नाट्यम, ओडिसी व कुचिपुड़ी नृत्य, कव्वाली, माउथ ऑर्गन आदि की प्रतियोगिता में भाग लिया. ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत अनीता देवी व सरिता देवी ने कव्वाली प्रस्तुत किया. इस पर लोगों ने खूब तालियां बजायीं.
वक्ताओं ने आयोजन की महत्ता बतायी
मुख्य अतिथि जीएम एचआर एसके ठाकुर, स्पोटर्स मैनेजर आदिल हुसैन, मैनेजर एचआर आशीष कुमार, ढोरी एसओपी कुमारी माला उपस्थित थे. जीएम एचआर ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन की ओर से कामगारों की प्रतिभा को निखारने के लिए यह मंच सजाया जाता है. स्पोर्ट मैनेजर ने कहा कि इस तरह के आयोजन से पता चलता है कि सीसीएल के अधिकारी और कर्मी कितने प्रतिभाशाली हैं. समाचार लिखे जाने तक विजेताओं का चयन नहीं किया गया था और प्रतियोगिताएं जारी थी.
उद्घोषक की भूमिका डीएवी ढोरी की शिवानी कुमारी, अमलो के सहायक प्रबंधक अनिरुद्ध रॉय व ढोरी खास के सहायक प्रबंधक उज्जवल पाठक ने निभायी. मौके पर अधिकारी डॉ रोहित शर्मा, शैलेश कुमार, संजीत कुमार, सुरेश सिंह, प्रेक्षा मिश्रा, सीताराम उइके, शालिनी यादव, भविष्य भारती, तौकीर आलम सहित यूनियन प्रतिनिधि जवाहरलाल यादव, भीम महतो, आर उनेश, बैजनाथ महतो, कुलदीप, हीरालाल रविदास, महारूद्र सिंह, विनय कुमार सिंह, महेंद्र चौधरी, कुंज बिहारी प्रसाद, जयनाथ मेहता, कैलाश ठाकुर,सोमनाथ मिश्रा, धीरज पांडेय, रामनारायण राम, पवन कुमार सिंह, पंकज महतो आदि आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

