चंद्रपुरा, तेलो दुर्गा मंदिर (हटियाटांड़) के समीप भारत स्वाभिमान न्यास व पतंजलि योग समिति की ओर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलब्ध पर सात दिवसीय निशुल्क योग विज्ञान शिविर रविवार से शुरू किया गया. उद्घाटन भारत स्वाभिमान न्यास के राज्य प्रभारी रामजीवन पांडेय, आचार्य चंद्रदेव, न्यास के जिला प्रभारी श्यामदेव प्रसाद, तेलो पूर्वी मुखिया शंकर महतो, तेलाे पश्चिम मुखिया जितेंद्र शर्मा, सुरेंद्र दास, समाजसेवी लखन महतो, न्यास के जिला कोषाध्यक्ष कमल महतो व जिला मीडिया प्रभारी ठाकुर संजीव कुमार ने किया. न्यास के कोषाध्यक्ष ने बताया कि सातों दिन सुबह और शाम में योगाभ्यास कराया जायेगा. पहले दिन हरिद्वार के आचार्य चंद्रदेव अभ्यास कराये. कई कठिन आसन भी करके दिखाया. उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए योग अनिवार्य है. मौके पर बैजनाथ नायक, शिवपूजन पांडेय , सुरेश कुमार वर्मा, किशोर कुमार, मुरली मनोहर महतो, स्वराज, वीर चंद्रशेखर, अजय कुनार जानकी महतो, ओंकार, सबिता, बबिता, लक्ष्मी, किरण, सुषमा, सिंधु, प्रभावती, चम्पा, नीलम, नवीता, सरिता, रंजना, गीता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

