38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी आयोग के निर्देश का करें पालन : डीइओ

सेक्टर दो सी बीआइएसएसएस सभागार में डीसी व एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग

बोकारो. सेक्टर दो सी बीआइएसएसएस सभागार में प्रतिनियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को गुरुवार को डीइओ सह डीसी विजया जाधव व एसपी पूज्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की. डीसी श्रीमति जाधव ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश का पालन करें. सभी कार्य को पूरी जवाबदेही व सावधानी के साथ समय पर पूरा करें. जिले के सभी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी. क्षेत्राधीन पोलिंग स्टेशन के मतदान कर्मी के डिस्पैच सेंटर से मतदान सामग्री उठाव के बाद ही सुरक्षित प्रस्थान करेंगे. मतदान कर्मियों की सभी तरह की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने कार्यस्थल पर पहुंचने के बाद मतदान केंद्रों का भ्रमण कर केंद्र, मतदान टीम, मतदान सामग्री व सुरक्षा बल की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी. मतदान के दिन समय पर मॉक पोल कराने, संबंधित क्षेत्र में भ्रमणशील रहने, मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो पूरा ध्यान रखेंगे. मतदान दिवस के दिन समय प्रबंधन व कतार प्रबंधन पर भी ध्यान रखेंगे. मतदान कक्ष के अंदर पुलिस जवान प्रवेश नहीं करेगें. कोई भी मतदाता व मतदान कर्मी व माइक्रो ऑब्जर्वर को छोड़कर मतदान कक्ष में मोबाइल लेकर नहीं जायेंगे.

डीसी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को डिस्पैच सेंटर सेक्टर 08 बी बीआइएसएसएस पर किये जाने वाले कार्यों, दायित्वों व मतदान के दौरान, मतदान के बाद की जिम्मेदारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. सभी विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ ने क्षेत्र के ठहराव स्थल, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम की जानकारी दी. बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट-पुलिस पदाधिकारी मतदान संपन्न होने के बाद मतदान दल (पी प्लस वन मतदान कर्मियों को छोड़कर) के साथ रिसिविंग सेंटर (आइटीआइ मोड़ बाजार समिति चास) पहुंचेंगे. क्रमवार सभी ईवीएम-वीवीपैटव सामग्री को जमा करेंगे. गोमिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 40 मतदान केंद्र पी प्लस वन हैं. जो 25 मई को सुरक्षाबलों की निगरानी में इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में ही रात्रि ठहराव करेंगे. अगले दिन 26 मई को रिसीविंग सेंटर पहुंच इवीएम-वीवीपैट व सामग्री जमा करेंगे.

प्रशासन की ओर से जरूरी तैयारी की गयी है सुनिश्चित : एसपी

एसपी श्री प्रकाश ने कहा कि सभी जरूरी तैयारी प्रशासन की ओर से सुनिश्चित की गयी है. सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट-पुलिस पदाधिकारी मतदान दल को निर्धारित रूट चार्ट से ही लेकर जायेंगे. कोई रूट डाइवर्ट नहीं करेगा. डिस्पैच सेंटर से सीधे सभी निर्धारित मतदान केंद्रों/ठहराव स्थल पर ही जायेंगे. कहीं कोई वाहन नहीं रूकेगा. केंद्र पर पहुंचने के बाद सभी रिपोर्ट करेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष के सभी संपर्क में रहेंगे. अगर कहीं किसी भी तरह की कोई समस्या होती है, तो तत्काल नियंत्रण कक्ष को सूचित करेंगे. पैनिक नहीं होना है. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए अलर्ट मोड में रहना है.

मतदान कर्मियों का दल आज होगा डिस्पैच सेंटर से रवाना

गिरिडीह व धनबाद संसदीय क्षेत्र का मतदान 25 मई को होगा. इसे लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की अगुवाई में मतदान कर्मियों का दल 24 मई को सेक्टर 08 बी डिस्पैच सेंटर से रवाना होगा. नोडल पदाधिकारी सह प्रशिक्षक ने सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा समय पर विभिन्न प्रपत्रों के माध्यम से रिपोर्टिंग के संबंध में बताया. मतदान दिवस के दिन दो-दो घंटे के अंतराल पर मतदान प्रतिशत की जानकारी देने, नियंत्रण कक्ष के संपर्क में रहने व भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया.

ये थे मौजूद :

मौके पर डीडीसी संदीप कुमार, एएमसी सौरव भुवानिया, गोमिया एआरओ मुमताज अंसारी, बेरमो एआरओ अशोक कुमार, बोकारो एआरओ ओम प्रकाश गुप्ता, चंदनकियारी एआरओ प्रभाष दत्ता, मीडिया कोषांग प्रभारी अविनाश कुमार सिंह, नोडल सह प्रशिक्षक पंकज दूबे आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें