32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

एसडीएम ने बोकारो थर्मल के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

एसडीएम ने बोकारो थर्मल के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

मतदान बढ़ाने को लेकर दिया नारा ‘अबकी बार, 80 प्रतिशत पार’

प्रतिनिधि, बोकारो थर्मल

बेरमो एसडीएम अशोक कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को बोकारो थर्मल स्थित सभी 20 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उनके साथ बेरमो सीओ सह बीडीओ सुमन कुमार भी थे. एसडीएम ने लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों डिग्री कॉलेज, सीसीएल कारो स्पेशल फेज दो स्थित उमवि, शंकर उमवि, डीवीसी जमा दो विद्यालय, कार्मेल स्कूल आदि में वोटरों को दी जानेवाली सुविधाओं में पीने का पानी, बिजली, साफ-सफाई, शौचालय आदि की जांच की. साथ ही एसडीएम ने मतदान केंद्र पर मौजूद वोटरों व बीएलओ के साथ चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के बिंदु पर चर्चा की. बाद में बेरमो एसडीएम ने पूछे जाने पर कहा कि बेरमो अनुमंडल में कुल 185 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जिनमें 2019 के लोक सभा चुनाव में राष्ट्रीय मतदान के औसत 67.2 फीसदी से नीचे मतदान का प्रतिशत रह गया था. बेरमो प्रखंड में ऐसे मतदान केंद्रों की संख्या 121 है. कहा कि गुरुवार को उन्होंने 20 मतदान केंद्रों की जांच की तथा सभी स्थानों पर वोट का प्रतिशत चुनाव में बढ़ाये जाने पर चर्चा की. एसडीएम ने कहा कि ग्रामीण वोटर चुनाव में जिस अनुपात में मतदान करते हैं, उसकी तुलना में सीसीएल, डीवीसी की कॉलोनी में रहनेवाले शहरी मतदाता, जो कि मध्य वर्ग एवं संभ्रांत श्रेणी से आते हैं, मतदान करने को लेकर काफी उदासीन रवैया अपनाते हैं. ऐसे मतदाता वोट करना ही नहीं चाहते हैं, जिस कारण मतदान का प्रतिशत नीचे रह जाता है. एसडीएम ने गुरुवार को मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर ‘अबकी बार,80 फीसदी के पार मतदान’ करने का नारा दिया. मौके पर गोविंदपुर सी, बी पंचायत के मुखिया विकास सिंह, चंद्रदेव घांसी, डिग्री कॉलेज के प्राचार्य जीपी सिंह, नंद किशोर सिंह, अशोक सिंह, बैजनाथ प्रसाद, मंटू सिंह, बबीता कुमारी, अंजु कुमारी, दशरथ महतो, बैजनाथ महतो, पुतुल सिंह, अजय दत्ता, द्वारिका प्रसाद महतो, सुरेश महतो, सरिता देवी, सबिता शर्मा, बीएलओ मीना कुमारी, अर्चना कुमारी, अमिता कुमारी, रिंकू कुमारी, यशोदा देवी, शहजाद, शहनाज, पिंटू सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें