ललपनिया. कोनार डैम में डीवीसी एडवेंचर स्पोर्ट्स के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्कूबा डाइविंग की शुरुआत की जायेगी. इसके तहत कंपनी के एक्सपर्ट द्वारा शुक्रवार को निरीक्षण कर प्रयोग भी किया गया, जो सफल रहा. इसके बाद कंपनी ने आगे का काम शुरू कर दिया है. उम्मीद है लोग स्कूबा डाइविंग का आनंद अक्टूबर माह से लेने लगेंगे. निरीक्षण के दौरान डीवीसी के अधिकारी गोपाल महतो, रवि रंजन, चंद्रशेखर और सीएसआर के सुनील कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

