31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोटरी बोकारो ने मनाया प्रेस स्वतंत्रता दिवस

पत्रकारिता समग्र समाज की मागदर्शिका, साख बनाये रखें : महेश गुप्ता

बोकारो.

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी की ओर से शनिवार की देर शाम सेक्टर चार स्थित रोटरी प्ले ग्रुप स्कूल में पत्रकारों की सुरक्षा के संकल्प के साथ विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. क्लब के अध्यक्ष घनश्याम दास व सचिव महेश कुमार गुप्ता सहित अन्य महिला-पुरुष सदस्यों ने पत्रकारिता में सत्य, निष्पक्षता व सार्वजनिक सेवा के सिद्धांतों को बनाये रखने की शपथ ली, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पत्रकारिता में जनता के विश्वास से कभी समझौता न हो. पत्रकारिता समग्र समाज की मागदर्शिका है. इसकी साख बनाये रखना जरूरी है.

तेजी से बदल रही है वर्तमान में पत्रकारिता :

रोटरी बोकारो के डॉ अनिल त्रेहान, चंद्रिमा रे व संध्या राज ने कहा : पत्रकारिता एक जिम्मेदारी और चुनौतीपूर्ण पेशा है. पत्रकार का गलत लेखन व रिपोर्टिंग लोगों का कॅरियर बर्बाद कर सकता है. सामाजिक तनाव भी पैदा कर सकता है. इसलिए, पत्रकारों को किसी भी मुद्दे पर रिपोर्ट करने से पहले हमेशा तथ्यों की जांच करनी चाहिए. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस हर साल तीन मई को मनाया जाता है.

पत्रकारिता के समक्ष हैं कई चुनौतियां :

रोटरी बोकारो के सचिव महेश कुमार गुप्ता ने कहा : आज के दौर में पत्रकारिता के समक्ष कई चुनौतियां भी है. सत्तासीन सरकारों के प्रभाव का सामना पत्रकारिता को करना पड़ रहा है, फिर भी पत्रकारिता अपना कार्य कर रही है. आज का दिवस स्वतंत्र प्रेस के महत्व पर प्रकाश डालता है. दुनिया भर में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बढ़ावा देता है. रोटरी बोकारो के अध्यक्ष घनश्याम दास ने कहा : विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का महत्व समाज में प्रेस की स्वतंत्रता के महत्व को उजागर करना है.

धमकियों, हिंसा व सेंसरशिप सहित चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना उद्देश्य :

संचालन करते हुए प्रदीप नारायण ने कहा : इस दिन का उद्देश्य दुनिया भर के पत्रकारों और मीडिया संगठनों के सामने आने वाली धमकियों, हिंसा व सेंसरशिप सहित चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना भी है. धन्यवाद ज्ञापन संजय तिवारी ने दिया. प्रदीप सिंह, डॉ एससी मुंशी, पीडीजी महेश केजरीवाल, बीएस जायसवाल, प्रदीप रे, अशोक तनेजा, पीए ज़कारिया, अशोक केडिया, राजेश सिंह विवेक कक्कड़, मन्नू श्रीवास्तव, अशोक जैन, हरदीप सिंह, डॉ राजदीप, अभय गिरि, नीलम दास, कुंजला नारायण, सीमा गिरि, अलका गुप्ता, जसविंदर कौर, पुष्पा केजरीवाल, पूनम त्रेहन, राखी बनर्जी, किरण सिंह, निरुपमा सिंह, मीनू सिंह, शीला जायसवाल, बिन्नी कक्कड़, सोनाली सिंह, नामित श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें