9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : रोजगार सेवक के घर लाखों की डकैती

Bokaro News : नावाडीह प्रखंड कार्यालय के रोजगार सेवक धनेश्वर साहू के घर डकैतों ने धावा बोल नकदी समेत लाखाें की संपत्ति लूट ली.

नावाडीह, नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरनी पंचायत के जामुनिया टोला में रविवार देर रात नावाडीह प्रखंड कार्यालय के रोजगार सेवक व खाद्यान्न व्यापारी धनेश्वर साहू के घर डकैतों ने धावा बोल नकदी समेत लाखाें की संपत्ति लूट ली. डकैत सात-आठ की संख्या में थे. श्री साहू ने पुलिस को बताया कि वे रोज की तरह शाम में दुकान बंद कर ऊपर स्थित आवास में खाना खाने के बाद सोने चले गये. रात करीब एक बजे डकैत घर के पीछे के ग्रिल गेट का ताला तोड़ कर घुस गये. शोर-गुल सुन कर उनकी मां पूरनी देवी जाग गयीं. इस दौरान डकैतों ने रॉड से उनके सिर पर वार कर दिया. मां के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर धनेश्वर साहू ऊपर के कमरे से नीचे आये, तो डकैतों ने रिवाॅल्वर के बल पर उनको बंधक बना कर दोनों हाथ बांध दिये. साथ ही, रोजगार सेवक की पत्नी यशोदा देवी को कब्जे में लेकर आलमारी, बक्सा और दुकान आदि में रखे लगभग चार लाख रुपये नकद तथा पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिये. अपराधी घर में लगे सीसीटीवी का हार्ड डिस्क बॉक्स भी उखाड़ कर बोरा में भर कर ले गये.

घर के सदस्यों से मारपीट, जान मारने की दी धमकी

धनेश्वर साहू ने नावाडीह पुलिस को बताया कि सभी डकैत अपना चेहरा कपड़े से ढंके हुए थे. उनकी उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच थी. वे आपस में खोरठा भाषा में बातचीत कर रहे थे. लूटपाट के क्रम में घर के सदस्यों से मारपीट भी की. डकैत बार-बार रिवाल्वर व चाकू सटा कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे. सूचना मिलने पर नावाडीह थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी व एएसआइ राजीव रंजन सोमवार को दल-बल के साथ पहुंचे. पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, बेरमो एसडीपीओ एसएन सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी भी जामुनिया टोला पहुंचे और रोजगार सेवक व उनके परिवार के सदस्यों से घटना के बारे में पूछताछ की. घटना की जांच के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गयी हैं. पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. जगह-जगह छापेमारी चल रही है. धनेश्वर साहू की लिखित शिकायत पर अज्ञात डकैतों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुरुषोत्तम साव के घर पिछले साल हुई थी लूटपाट

बताते चलें कि पिछले वर्ष 28 अक्तूबर की रात नावाडीह थाना क्षेत्र के चिरूडीह पंचायत अंतर्गत चीराबारी गांव में अपराधियों ने चावल व्यवसायी पुरुषोत्तम साव के घर से लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली थी. इस मामले का उद्भेदन आज तक पुलिस नहीं कर सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel