18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : चीराचास में सड़क बदहाल, खुली नाली से हो रहे हादसे

Bokaro News : बोकारो के चीराचास में आबादी लगातार बढ़ रही है . लेकिन पुरानी कॉलोनियों को उनके हाल पर छोड़ दिये जाने से लोग परेशान हैं. वर्षों पहले बनी कॉलोनी के रोड बदहाल हैं.

चास. बोकारो के चीराचास में आबादी लगातार बढ़ रही है .नयी नयी कॉलोनी भी लगातार बस रही हैं. चारों तरफ बड़ी बड़ी इमारतें खड़ी हो रही हैं. लेकिन पुरानी कॉलोनियों को उनके हाल पर छोड़ दिये जाने से लोग परेशान हैं. वर्षों पहले बनी कॉलोनी के रोड बदहाल हैं. कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. इस कारण लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है. प्रभात खबर ने रविवार को चीराचास स्थित नीलकंठ अपार्टमेंट के समीप स्थित गोपालेश्वर शिव मंदिर के पास प्रभात खबर पाठक संवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के समस्याओं को जानने का प्रयास किया .इस दौरान कॉलोनीवासियों ने सड़क व नाली की समस्या, साफ-सफाई और अतिक्रमण सहित कई अन्य समस्याएं सामने रखीं. कहा कि सभी अपार्टमेंट में 320 परिवार के लगभग लगभग दो हजार की जनसंख्या विभिन्न समस्याओं से जूझ रही है.

नीलकंठ अपार्टमेंट के एसएन सिंह, शिव शेखर प्रसाद, बासुकीनाथ अपार्टमेंट के अजीत कुमार, संदीप कुमार, श्याम सहित अन्य ने कहा कि लगभग 10 साल पहले बने पांडेय पुल से गोपालेश्वर मंदिर आने वाली सड़क व नीलकंठ अपार्टमेंट के सामने वाली सड़क का हाल बदहाल है. आलम यह है कि इसपर पैदल चलना भी दूभर है. उड़ती धूल से बुजुर्ग, बच्चे सहित अन्य राहगीरों को काफी परेशानी होती है. पीसीसी सड़क की जगह पेवर ब्लॉक का सड़क बनाने की जरूरत है. कहा कि निगम प्रशासन से कई बार सड़क निर्माण के लिए आग्रह किया गया लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई.

पाठक संवाद के दौरान बासुकीनाथ अपार्टमेंट के संतोष कुमार व जितेंद्र कुमार सिंह , नीलकंठ अपार्टमेंट के जनार्दन शर्मा, सुभाष कुमार, राकेश अग्रवाल, संजय कुमार सहित अन्य ने कहा कि चीराचास मुख्य पथ की नाली पांडेय पुल के पास लगभग 300 फीट खुली है. नाले में ढक्कन नहीं होने से लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. रात में कई बार दो व चारपहिया वाहन नाले में घुस जाती है. कई बार हादसे हो चुके हैं. पाइपलाइन बिछाने के दौरान सड़क किनारे कई जगह गड्ढा करके छोड़ दिया गया है. इससे कारण लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं. कॉलोनी में कई जगह अभी तक नाली का निर्माण नहीं हुआ है. लोगों ने कहा कि कई सड़कों का अतिक्रमण किया गया है. इसके कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गयी है. निगम इस विषय पर संज्ञान लेकर करवाई करे.

क्या कहते हैं लोग

संवाद के दौरान अंबुज मंडल, मनीष कुमार , एसएन सिन्हा, प्रवीण कुमार ने कहा कि चारों तरफ सड़क किनारे कचरा का अंबार लगा हुआ है. कहा कि हमारी कॉलोनी नदी के बगल में बसी है, इसलिए मच्छर ज्यादा आते हैं. विगत कुछ दिनों से मच्छरों का प्रकोप बहुत बढ़ा हुआ है, लेकिन निगम की ओर से फॉगिंग नहीं की जा रही है. सफाई कर्मी नियमित नहीं आते हैं. इसके कारण कचरा का उठाव सही तरीके से नहीं हो पाता है. किसी भी गली में डस्टबिन नहीं लगा है. इसके कारण लोग मजबूर होकर कचरा सड़क पर फेंकते हैं. लोगो ने कहा कि मुख्य सड़क सहित अन्य सड़कों का ज्यादातर स्ट्रीट लाइट खराब हो गयी हैं. रात के अंधेरे में लोगों आवागमन करने में परेशानी होती है. साथ ही अंधेरा के कारण आवारा कुत्ते भी परेशान करते हैं. इसके अलावा कई लोग गरगा नदी का अतिक्रमण कर रहे हैं .लोगों ने शिकायत भी की है लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई करवाई नहीं की गयी है.

सड़क निर्माण के साथ ही नाली पर ढक्कन लगवाया जायेगा : अपर नगर आयुक्त

इस संबंध में निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देकर जर्जर सड़क का सर्वे कराया जायेगा .जल्द से जल्द सभी जर्जर सड़क का मरम्मती व नया सड़क का निर्माण होगा .खुली नाली पर भी ढक्कन लगाने का निर्देश देंगे जिससे दोबारा कोई घटना ना हो .लोगों को जो समस्या है उसकी जानकारी निगम कार्यालय दें ,हर समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel