Bokaro News : कसमार. कसमार थाना क्षेत्र के मंजूरा गांव में रविवार को एक पिकअप वैन के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बाइक से टकरा जाने से अफरा-तफरी मच गयी. पिकअप वैन बाइक को रौंदते हुए आगे जाकर सड़क किनारे लगे अशोक के पेड़ से जा टकरायी. हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी, वहीं आसपास खड़े लोगों में दहशत फैल गयी. क्षतिग्रस्त बाइक मंजूरा के सोखाडीह निवासी राजकिशोर महतो की थी. जबकि पिकअप वैन कसमार चट्टी निवासी सीमेंट व्यवसायी अर्जुन पाल की बतायी जा रही है, जो छड़ लेकर जा रही थी. घटना के दौरान सड़क किनारे खड़े छत्रु महतो के पुत्र कर्मचंद महतो चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही स्थानीय जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की व्यवस्था कर घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे बोकारो भेजवाया. हादसे में घटनास्थल के पास स्थित एक दुकान की दीवार और दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

