Bokaro News : बोकारो. एसपी हरविंदर सिंह ने रविवार को सेक्टर छह थाना क्षेत्र स्थित विनोद कुमार उर्फ विनोद खोपड़ी के कार्यालय का निरीक्षण किया. मौके पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सेक्टर चार थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार व सेक्टर छह थाना इंस्पेक्टर संगीता कुमारी भी मौजूद थे. बीएसएल नगर सेवा प्रशासन द्वारा चिपकाया गया नोटिस को भी देखा. इंस्पेक्टर संगीता से क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी ली और कई तरह के निर्देश भी दिये. एसपी श्री सिंह द्वारा विनोद खोपड़ी के कार्यालय का निरीक्षण करने की भनक स्थानीय लोगों को लगी. लोगों को लगा कि कार्यालय टूटेगा. इसे लेकर दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी. एसपी के टीम के साथ लौटने पर स्थानीय लोग वापस लौटे. सेक्टर आठ निवासी जयंत सिंह की हत्या के बाद 15 दिसंबर को गिरिडीह के जंगल से बोकारो पुलिस ने शव बरामद किया था. इसके बाद शहर के लोग आंदोलित हो गये थे. 16 दिसंबर को हत्यारोपी चीरा चास निवासी विनोद खोपड़ी, सेक्टर आठ निवासी मुकेश राय सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उसी दिन सुबह को जयंत के परिजन सहित परिचितों ने नयामोड़ को जाम कर दिया था. जिला प्रशासन से सेक्टर छह स्थित विनोद खोपड़ी के कार्यालय को तोड़ने की मांग की थी. डीसी ने बीएसएल प्रबंधन से कागजी कार्रवाई करते हुए 15 दिनों के अंदर सूचित करने की बात कही थी. इसके बाद जाम हटाया गया था. इसी प्रकरण में एसपी हरविंदर सिंह ने रविवार को सेक्टर छह स्थित विनोद खोपड़ी के कार्यालय का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

