12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News :पारा 10.5 डिग्री पर, ठंड से ठिठुरा बोकारो

Bokaro News : आसमान में छाये बादल व पछुआ हवाओं के कारण तापमान में गिरावट

Bokaro News : बोकारो. स्टील सिटी बोकारो में पिछले तीन दिनों से ठंड का प्रकोप काफी बढ़ा हुआ है. तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है. पूरा दिन कोहरे से ढका रह रहा है, जिससे पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गिरते तापमान के साथ पछुआ शीतलहरी हवा ने आम जनजीवन को खासा प्रभावित किया है.

बेहद जरूरी होने पर घर से बाहर निकल रहे लोग :

आसमान में छाये बादल और पछुआ हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. सुबह और शाम के समय बढ़ती ठिठुरन के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. विशेष रूप से बुजुर्ग, बच्चे व दिहाड़ी मजदूर सर्वाधिक प्रभावित हैं.

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अलाव बना हुआ है सहारा :

ठंड से बचाव के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जगह-जगह अलाव जलाये जा रहे हैं. चौक-चौराहों, बस स्टैंडों, दुकानों व गांव की गलियों में लोग अलाव के इर्द-गिर्द बैठकर खुद को गर्म करते देखे जा रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि दिन हो या रात, चारों ओर घना कोहरा छाया हुआ है. सड़कों पर दृश्यता कम है.

प्रशासन की ओर से अलाव, गर्म कंबलों का वितरण :

ठंड का आलम यह है कि लोग जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. हालांकि, ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है. प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की गयी है. गरीबों, असहायों व झोपड़ पट्टी में रहने वाले लोगों के बीच गर्म कंबलों का वितरण किया जा रहा है, ताकि वे ठंड से सुरक्षित रह सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel