डीएम ने खनन कार्यों की मासिक समीक्षा, अवैध खनन रोकने का दिया निर्देश मधेपुरा. जिला पदाधिकारी अभिषेक रंजन ने सोमवार को खनन विभाग की मासिक समीक्षा की, जिसमें जिले में संचालित खनन कार्यों की प्रगति, राजस्व प्राप्ति की स्थिति, अवैध खनन व अवैध परिवहन पर नियंत्रण सहित विभागीय कार्यों की समीक्षा की. डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को खनन से जुड़े नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने अवैध खनन व खनिजों के अवैध परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई करने, नियमित जांच अभियान चलाने तथा निर्धारित राजस्व लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा. खनन से जुड़े लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन व नियमित अनुश्रवण पर विशेष बल दिया गया. डीएम ने स्पष्ट किया कि इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में खनन विभाग के संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

