दुगदा, चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत तेलो पूर्वी पंचायत के बेलटांड़ गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सहायिका चयन को लेकर शुक्रवार की शाम को आम सभा हुई. अध्यक्षता बीडीओ ईश्वर दयाल महतो व संचालन सीडीपीओ राज किशोरी खलको ने किया. सहायिका पद के लिए भाग्यो कुमारी, शकुंतला कुमारी, दुर्गा मंडल, अनुपा कुमारी ने आवेदन दिया. शैक्षणिक योग्यता के आधार पर भाग्यो कुमारी का चयन किया गया. परंतु दुर्गा मंडल के दिव्यांग पति व उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए भाग्यो कुमारी ने दुर्गा मंडल के पक्ष में स्वेच्छा से अपना नाम वापस ले लिया. इसके बाद सहायिका पद पर दुर्गा मंडल का चयन किया गया. मौके पर सुपरवाइजर सोनी गुप्ता, मुखिया संघ के चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष युगल महतो, तेलो पूर्वी मुखिया शंकर कुमार महतो, पंसस मंटू महतो, एएनएम वीणा कुमारी, सेविका आशा प्रसाद, वार्ड सदस्य दिनेश प्रसाद, जेएलकेएम नेता सुनील कुमार, भाजपा नेता सुरेश महतो, अंबिका प्रसाद व ग्रामीण उपस्थित थे.
धवैया में आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन
ललपनिया, गोमिया प्रखंड के धवैया कुर्मी महतो टोला में आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन मुखिया तेजलाल महतो ने शनिवार को किया. उन्होंने केंद्र की सेविका और सहायिका से कहा कि सरकार के गाइड लाइन के अनुसार केंद्र का संचालन करें. मौके पर वार्ड सदस्य सहदेव कुमार, पंचायत सचिव अनुज रंजन, रोजगार सेवक गुलाब चंद्र महतो, सेविका रेणु देवी, सहायिका चमेली देवी सहित कई ग्रामीण थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

