Bokaro News : बोकारो थर्मल पावर प्लांट से निशन हाट पुलिया होकर ऐश पौंड को जानेवाली क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य डीवीसी के वरीय जीएम ओएंडएम मधुकर श्रीवास्तव की पहल पर रैयत ग्रामीणों से सकारात्मक वार्ता के बाद गुरुवार को कराया गया. गुरुवार की सुबह वरीय जीएम मुर्गी फार्म स्थित खटाल के समीप स्वयं मौजूद रहकर तथा अपने अधीनस्थ इंजीनियरों के साथ कामगारों को लेकर ऐश पाइपलाइन की मरम्मत करवाते देखे गये. पाइप की मरम्मत हो जाने के बाद प्रबंधन को ऐश पौंड को जानेवाली तीन पाइपलाइन की सहुलियत हो गयी है. विदित हो कि नौ माह पूर्व उक्त पाइपलाइन की एक पाइप के फट जाने एवं रैयतों के खेतों में छाईयुक्त पानी चले जाने से उनकी फसल को नुकसान हुआ था. विरोध में ग्रामीणों ने फटे पाइप इन का कार्य प्रबंधन द्वारा कई बार शुरू कराने के बाद भी बंद करा दिया था.बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ ने पाइपलाइन मरम्मत करवाने के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस की भी तैनाती करायी थी, परंतु रैयतों ने कार्य नहीं करने दिया. वरीय जीएम ने मामले को लेकर रैयतों से वार्ता की. उनसे डीवीसी एवं पावर प्लांट के हित में फटे दो पाइपलाइनों में से एक की मरम्मत के लिए सहयोग करने को कहा, जिस पर रैयतों की सहमति के बाद गुरुवार को कार्य संपन्न कर लिया गया. मौके पर प्रबंधक मैकेनिकल जसीम अहमद के अलावा जलेश्वर महतो, संजय गिरि, सोनू उमर आदि भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

